Last updated on July 29, 2020
Introduction of Gulzar
Before starting the ” Gulzar Shayari in Hindi “, Let’s know about famous Lyricist Gulzar
Many few of we know that the original name of Gulzar is Sampooran Singh Kalra. He is an Indian songwriter, poet, writer, screenwriter and film director. Gulzar was born on August 18, 1934, in Dinah, Jhelum district. For more information of Gulzar Sahab
The songs written by Gulzar, the touching songs, Nazm, shayaris, ghazals, romantic quotes are always on everyone’s lips. The same Gulzar is still ruling the hearts of everyone with the magic of his words. Today, we have brought for you some quotes in Hindi, Shayari in Hindi, ghazals and much more
Gulzar Shayari on Love and Friendship in Hindi
वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं,
हम भूल गए हैं रख के कहीं– Gulzar
तेरे जाने से तो कुछ बदला नहीं,
रात भी आयी और चाँद भी था, मगर नींद नहीं– Gulzar
कभी तो चौक के देखे वो हमारी तरफ़,
किसी की आँखों में हमको भी वो इंतजार दिखे– Gulzar
कैसे करें हम ख़ुद को
तेरे प्यार के काबिल,
जब हम बदलते हैं,
तो तुम शर्ते बदल देते हो– Gulzar
कभी तो चौक के देखे वो हमारी तरफ़,
किसी की आँखों में हमको भी वो इंतजार दिखे– Gulzar
तन्हाई की दीवारों पर
घुटन का पर्दा झूल रहा हैं,
बेबसी की छत के नीचे,
कोई किसी को भूल रहा हैं– Gulzar
शोर की तो उम्र होती हैं
ख़ामोशी तो सदाबहार होती हैं– Gulzar
वक्त रहता नहीं कही भी टिक कर,
आदत इसकी भी इंसान जैसी हैं– Gulzar
दिल अगर हैं तो दर्द भी होंगा,
इसका शायद कोई हल नहीं हैं– Gulzar
हाथ छुटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते,
वक्त की शाख से लम्हें नहीं तोडा करते– Gulzar
Famous Quotes and Shayari of Gulzar in Hindi
कुछ अलग करना हो तो
भीड़ से हट के चलिए,
भीड़ साहस तो देती हैं
मगर पहचान छिन लेती हैं– Gulzar
अच्छी किताबें और अच्छे लोग
तुरंत समझ में नहीं आते हैं,
उन्हें पढना पड़ता हैं– Gulzar
Watch the video of Gulzar saheb’s shayari
सुनो…
जब कभी देख लुं तुमको
तो मुझे महसूस होता है कि
दुनिया खूबसूरत है– Gulzar
मैं दिया हूँ
मेरी दुश्मनी तो सिर्फ अँधेरे से हैं
हवा तो बेवजह ही मेरे खिलाफ हैं– Gulzar
Gulzar’s two line shayari in Hindi
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद
दूसरा सपना देखने के हौसले का नाम जिंदगी हैं– Gulzar
तकलीफ़ ख़ुद की कम हो गयी,
जब अपनों से उम्मीद कम हो गईं– Gulzar
घर में अपनों से उतना ही रूठो
कि आपकी बात और दूसरों की इज्जत,
दोनों बरक़रार रह सके– Gulzar
बहुत अंदर तक जला देती हैं,
वो शिकायते जो बया नहीं होती– Gulzar
शायर बनना बहुत आसान हैं
बस एक अधूरी मोहब्बत की मुकम्मल डिग्री चाहिए– Gulzar
कुछ बातें तब तक समझ में नहीं आती
जब तक ख़ुद पर ना गुजरे– Gulzar
Gulzar Shayari in Hindi
एक बार तो यूँ होगा, थोड़ा सा सुकून होगा
ना दिल में कसक होगी, ना सर में जूनून होगा– Gulzar
छोटा सा साया था, आँखों में आया था
हमने दो बूंदों से मन भर लिया– Gulzar
सामने आया मेरे, देखा भी, बात भी की
मुस्कुराए भी किसी पहचान की खातिर
कल का अखबार था, बस देख लिया, रख भी दिया– Gulzar
लकीरें हैं तो रहने दो
किसी ने रूठ कर गुस्से में शायद खींच दी थी
उन्ही को अब बनाओ पाला, और आओ कबड्डी खेलते हैं– Gulzar
बेहिसाब हसरते ना पालिये
जो मिला हैं उसे सम्भालिये– Gulzar
Famous Poem of Gulzar
आओ तुमको उठा लूँ कंधों पर
तुम उचकाकर शरीर होठों से चूम लेना
चूम लेना ये चाँद का माथा
आज की रात देखा ना तुमने
कैसे झुक-झुक के कोहनियों के बल
चाँद इतना करीब आया है– Gulzar
सूरज झांक के देख रहा था खिड़की से
एक किरण झुमके पर आकर बैठी थी,
और रुख़सार को चूमने वाली थी कि
तुम मुंह मोड़कर चल दीं और बेचारी किरण
फ़र्श पर गिरके चूर हुईं
थोड़ी देर, ज़रा सा और वहीं रूकतीं तो– Gulzar
आदमी बुलबुला है पानी का
और पानी की बहती सतह पर टूटता भी है, डूबता भी है,
फिर उभरता है, फिर से बहता है,
न समंदर निगला सका इसको, न तवारीख़ तोड़ पाई है,
वक्त की मौज पर सदा बहता आदमी बुलबुला है पानी का।– Gulzar
Gulzar Shayari on Life
बिगड़ैल हैं ये यादे
देर रात को टहलने निकलती हैं– Gulzar
सुना हैं काफी पढ़ लिख गए हो तुम
कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते हैं– Gulzar
उन्हें ये जिद थी कि हम बुलाये
हमें ये उम्मीद थी कि वो पुकारे
हैं नाम होंठो पे अब भी लेकिन
आवाज में पड़ गयी दरारे– Gulzar
टूट जाना चाहता हूँ, बिखर जाना चाहता हूँ
में फिर से निखार जाना चाहता हूँ
मानता हूँ मुश्किल हैं…
लेकिन में गुलज़ार होना चाहता हूँ– Gulzar
Gulzar Shayari and Quotes on Heart
पलक से पानी गिरा है,
तो उसको गिरने दो
कोई पुरानी तमन्ना,
पिंघल रही होगी– Gulzar
बहुत मुश्किल से करता हूँ,
तेरी यादों का कारोबार,
मुनाफा कम है,
पर गुज़ारा हो ही जाता है– Gulzar
कोई पुछ रहा हैं मुझसे मेरी जिंदगी की कीमत
मुझे याद आ रहा है तेरा हल्के से मुस्कुराना– Gulzar
बहुत अंदर तक जला देती है,
वो शिकायतें जो बयाँ नही होती– Gulzar
मैंने दबी आवाज़ में पूछा – “मुहब्बत करने लगी हो?”
नज़रें झुका कर वो बोली – “बहुत– Gulzar
आदतन तुम ने कर दिए वादे
आदतन हम ने ऐतबार किया
तेरी राहो में बारहा रुक कर
हम ने अपना ही इंतज़ार किया
अब ना मांगेंगे जिंदगी या रब
ये गुनाह हम ने एक बार किया– Gulzar
Best Gulzar Poetry
देखो, आहिस्ता चलो, और भी आहिस्ता ज़रा
देखना, सोच-सँभल कर ज़रा पाँव रखना,
ज़ोर से बज न उठे पैरों की आवाज़ कहीं.
काँच के ख़्वाब हैं बिखरे हुए तन्हाई में,
ख़्वाब टूटे न कोई, जाग न जाये देखो,
जाग जायेगा कोई ख़्वाब तो मर जाएगा– Gulzar
कहू क्या वो बड़ी मासूमियत से पूछ बैठे है ,
क्या सचमुच दिल के मारों को बड़ी तकलीफ़ होती है
तुम्हारा क्या तुम्हें तो राहे दे देते हैं काँटे भी ,
मगर हम खांकसारों को बड़ी तकलीफ़ होती है– Gulzar
तेरी यादों के जो आखिरी थे निशान,
दिल तड़पता रहा, हम मिटाते रहे…
ख़त लिखे थे जो तुमने कभी प्यार में,
उसको पढते रहे और जलाते रहे– Gulzar
Gulzar Quotes on Life in Hindi
ना दूर रहने से रिश्ते टूट जाते हैं
ना पास रहने से जुड़ जाते हैं
यह तो एहसास के पक्के धागे हैं
जो याद करने से और मजबूत हो जाते हैं– Gulzar
एक सो सोलह चाँद की रातें
एक तुम्हारे कंधे का तिल
गीली मेहँदी की खुश्बू
झूठ मूठ के वादे
सब याद करादो, सब भिजवा दो
मेरा वो सामान लौटा दो– Gulzar
शब्द नए चुनकर कविता हर बार लिखू
उन दो आँखों में अपना सारा प्यार लिखू
वो में विरह की वेदना लिखू या मिलन की झंकार लिखू
कैसे इन चंद लफ्जो में दोस्तों अपना सारा प्यार लिखू– Gulzar
The above are the some best collection of Gulzar Shayari in Hindi, Quotes, Poetry with image
Also See the 110 Best Motivational Quotes of Buddha